आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा 2024 का शुभारंभ हो गया है। तीनों धामों के कपाट खुलने के पावन क्षण के हजारों श्रद्धालु साक्षी बने। इस दौरान जयकारों से धाम गूंज उठे। हर हर गंगे, जय मां गंगे के उद्घोष और शंखनाद के साथ गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। आज सुबह जैसे ही मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंची तो पूरा धाम भक्ति में रंग गया। तीर्थपुरोहितों ने धाम के कपाट उद्घाटन के लिए 11 बजे से पूजा पाठ की प्रक्रिया शुरू की। ठीक 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृतबेला में गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धाम पहुंचे श्रद्धालु कपाट उद्घाटन के पावन पल के साक्षी बने।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा -देवभूमि उत्तराखंड के पवित्र चार धाम यात्रा के शुभारंभ की बहुत-बहुत बधाई। बाबा केदारनाथ धाम समेत चारों धामों की यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा है, जिससे उनकी आस्था और भक्ति को नई स्फूर्ति मिलती है। इस यात्रा पर निकले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। जय बाबा भोलेनाथ! गुरुवार देर शाम तक 16 हजार से अधिक श्रद्धालु भी पहले दिन बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंच गए थे। आज सुबह केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10.29 बजे और फिर गंगोत्री धाम के कपाट 12.25 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। अब बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे।
गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन के लिए बीते गुरुवार को मां गंगा के शीतकालीन पड़ाव मुखबा मुखीमठ से मां गंगा की चल विग्रह डोली धाम के लिए रवाना हो गई थी। जिसने भैरोंघाटी के देवीमंदिर में रात्रि विश्राम किया। शुक्रवार सुबह मां की उत्सव डोली श्रद्धालुओं के साथ धाम के लिए निकली। जो ठीक पौने दस बजे गंगोत्री धाम पहुंची। श्रद्धालुओं में से कई मंदिर प्रांगण में भजनों पर झूमते नजर आए। बाद में तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर प्रांगण में कपाट उद्घाटन के लिए पूजा विधि शुरू की। ठीक 12:25 पर गंगोत्री धाम के कपाट पर लगा ताला खोलकर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ धाम के कपाट खोल दिए गए।