राजधानी देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा है। आंशिक से घने बादलों के बीच कही-कहीं हल्की वर्षा का क्रम भी बना हुआ है। इससे पारे में गिरावट दर्ज की गई है। दून का अधिकतम तापमान सामान्य पर पहुंच गया है। हालांकि, अधिकतम पारे में वृद्धि हुई है। दिन में बादल छाये रहने के कारण उमस भी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल बादल छाये रहने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके बाद 27 और 28 जून को भारी वर्षा के आसार हैं। इसी बीच उत्तराखंड में मानसून भी दस्तक दे सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज और कल प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तीव्र बौछारें और उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और नैनीताल में हल्की से मध्यम वर्षा के कुछ दौर हो सकते हैं। अन्य क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान है। इसके बाद 27 और 28 जून को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।