नई दिल्ली। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी को बागेश्वर के प्रसिद्ध ताम्र शिल्प पर आधारित उत्पाद भी भेंट किए। बता दें कि सीएम धामी इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं।
इन विषयों पर हुई चर्चा
सीएम धामी ने इस मुलाकात के दौरान पीएम को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट–2023 के दौरान निवेश की ग्राउंडिंग के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। और सहकारिता से जुड़े सभी सदस्यों के परिवारों की आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा के दृष्टिगत सहकारी किसान समृद्धि कार्ड योजना (नमो सहकारी कवच कार्ड) प्रारंभ करने के विषय से अवगत कराया।
सीएम धामी का इस संबंध में X पर पोस्ट
सनातन संस्कृति की कीर्ति पताका विश्व पटल पर फहराने वाले, प्रभु श्रीराम के अनन्य उपासक, सशक्त और शक्तिशाली भारत के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से नई दिल्ली में भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया और उन्हें बागेश्वर के प्रसिद्ध ताम्र शिल्प पर आधारित उत्पाद… pic.twitter.com/sCA362Zy24
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 18, 2024

