तेल अवीव/तेहरान: इजरायल और ईरान के बीच तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार रात ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, येरूशलम सहित कई अन्य शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए। इसके जवाब में इजरायल ने कसम खाई है कि ईरान को इस आक्रामकता की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चिंतित कर दिया है।

भारत सरकार भी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय यात्रियों को ईरान की यात्रा से बचने की सलाह दी है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, मंत्रालय ने कहा, “हम वहां के सुरक्षा हालात पर कड़ी नजर रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है। ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें।”

https://twitter.com/ANI/status/1841371705203384651