कोरोना काल: सोनू सूद फिर बने मसीहा, देहरादून की गर्भवती महिला की इस तरह की मदद

बीते साल कोरोनाकाल में देश भर के प्रवासी लोगों को उनके घर पहुंचाने के बाद रियल हीरो बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद देहरादून की गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता बने हैं। महिला ने ट्वीट कर सोनू से ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की मदद मांगी। जिसके कुछ देर बाद ही सोनू ने महिला के लिए ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की व्यवस्था कर दी।
यह जानकारी सोनू ने महिला के ट्वीट को रीट्वीट कर दी। बीते दो दिन पहले शेख नाम के एक व्यक्ति ने सोनू को ट्वीट कर दून निवासी सबा हुसैन के लिए ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की मदद मांगी थी
जिसके एक दिन बाद ही सोनू ने व्यवस्था करा दी। व्यक्ति में ट्वीट कर लिखा कि महिला का ऑक्सीजन लेवल 80 है। ऐसे में महिला को ऑक्सीजन बेड और गायनोकोलॉजिस्ट की बेहद आवश्यकता है।
It’s done ✅ @AbyRao007 @SoodFoundation https://t.co/R8AIt1Ciep
— sonu sood (@SonuSood) May 2, 2021