CoronavirusUdham Singh NagarUttar PradeshUttarakhand

उत्तराखंड: दूसरी शादी के लिए बिना RTPCR रिपोर्ट के यूपी से उत्तराखंड आई बारात को पुलिस ने बैरंग वापस लौटाया, पढ़िए पूरी खबर

यूपी से बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के उत्तराखंड में पहुंची बारात को पुलिस ने वापस लौटा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, काशीपुर के जसपुर खुर्द निवासी युवती का निकाह मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने के काजीपुरा निवासी एक युवक से तय हुआ था। निकाह के लिए तैयार किए गए मोहल्ला काजीबाग स्थित एक मदरसे में बारात पहुंच भी गई। लेकिन जब तक निकाह होता कि संभल निवासी एक युवती वहां पहुंचकर खुद को दूल्हे की पत्नी कहने लगी।

युवती ने दूल्हे पर आरोप लगाया कि वह बिना तलाक दूसरी शादी कर रहा है। हंगामा इतना बढ़ गया कि एसएसआई देवेंद्र गौरव को पुलिस टीम के साथ मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने महिला समेत दूल्हे पक्ष के लोगों को कटोराताल चौकी में लाकर पूछताछ की।

जहां महिला ने बताया कि 2014 में दूल्हे के साथ निकाह हो चुका है और अभी तक उनका तलाक नहीं हुआ है। दूल्हे पक्ष के लोगों ने कहा कि महिला को 23 जून को तलाक दिया जा चुका है। दूल्हे पक्ष की तरफ से पुलिस को कागजात दिखाए गए और साथ ही बताया गया कि महिला को जेवरात और 50 हजार रुपये दिये जा चुके हैं और अब वह पांच लाख रुपये और देने की मांग कर रही है।

इस दौरान पुलिस ने बारातियों से उत्तराखंड में प्रवेश के लिये अनिवार्य ई-पास और आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट मांगी तो किसी के पास रिपोर्ट ही नहीं थी। माना जा रहा है कि बाराती गांवों के रास्तों से काशीपुर तक पहुंचे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये बारात को मुरादाबाद लौटा दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button