HaridwarSports NewsUttarakhand

उत्तराखंड: हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को सीएम धामी ने 25 लाख रुपए देने की घोषणा की…ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने भी दिये 11 लाख नकद पुरस्कार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में वंदना कटारिया का फॉर्म शानदार रहा था.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमें गर्व है कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन में उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया का अविस्मरणीय योगदान रहा है. उत्तराखंड सरकार की ओर से वंदना को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.’ धामी ने कहा कि शीघ्र ही राज्य में एक नई एवं आकर्षक खेल नीति लागू की जाएगी जिसमें विशेष रूप से युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा का विकास करने के लिए उचित आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान होगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश के कोने-कोने में वंदना जैसी प्रतिभा के द्वीप प्रज्ज्वलित हों.

वहीं ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने भी 11 लाख रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया है। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने शुक्रवार को रोशनाबाद में वंदना कटारिया के घर पहुंच कर उनकी मां स्वर्ण देवी व भाई चंद्रशेखर कटारिया को इस गौरवशाली उपलब्धि पर चेक भेंट किया। राखी घनशाला ने कहा कि यह उत्तराखंड के साथ पूरे देश के लिए गर्व के पल हैैं। महिला हाकी टीम ने देश की करोड़ों महिलाओं व लड़कियों को आगे बढऩे की राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि वंदना को अगले मुकाबलों के लिए जिस ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी, उसमें ग्राफिक एरा सहयोग करेगा। वंदना के भाई चंद्रशेखर व मां स्वर्ण देवी ने ग्राफिक एरा की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पूरा देश इस खुशी में शामिल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button