CricketNational NewsSports News

उनमुक्त चंद ने 28 साल कि उम्र में भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, अब अमेरिका में खेलेंगे क्रिकेट

अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उनमुक्त (Unmukt Chand) चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 28 साल के उनमुक्त ने शुक्रवार (13 अगस्त) को अपना ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया। 

उनमुक्त ने अमेरिका में क्रिकेट खेलने के चलते यह फैसला लिया है। इससे पहले उनके साथी खिलाड़ी रहे स्मित पटेल भी भारतीय क्रिकेट छोड़कर अमेरिका चले गए थे। 

बता दें कि उनमुक्त की कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। हालांकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में उन्होंने नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 

उनमुक्त ने आईपीएल में कुल 21 मैच खेले थे, जिसमें एक अर्धशतक की बदौलत 300 रन बनाए थे। वह 2015 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। लेकिन 2016 के बाद किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीगा। हालांकि इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना जारी।

घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए डेब्यू करने वाले उनमुक्त ने जनवरी 2020 में उत्तराखंड की तरफ से अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला खेला था। 

उनमुक्त ने अपने 67 फर्स्ट क्लासम मैचों में 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 151 रन था। इसके अलावा लिस्ट में 120 पारियों में 41.33 की औसत से 4505 रन और 77 टी-20 मैच में 1565 रन बनाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button