Udham Singh NagarUttarakhand

उत्तराखण्ड: देवभूमि की बेटी कोमल बनीं असम राइफल्स में भर्ती होने वाली राज्य की पहली महिला

उत्तराखण्ड में होनहार बेटियों की कमी नहीं है। इसी कड़ी में कराटे में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रही उधम सिंह नगर की रहने वाली कोमल बत्रा भी ऐसी ही होनहार बेटियों में से एक हैं। कोमल बत्रा ने असम राइफल्स का हिस्सा बनकर प्रदेश व उधम सिंह नगर शहर का मान बढ़ाया है। अब वो असम राइफल्स का हिस्सा बन देश की सेवा करेंगी। बता दें कि असम राइफल्स का हिस्सा बनकर प्रदेश की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ने वाली कोमल बत्रा उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर की रहने वाली हैं। कोमल बत्रा ने बीते दिनों मेघालय के शिलांग में आयोजित हुई असम राइफल्स की स्पोर्ट्स कोटा भर्ती में प्रतिभाग किया। जिसमें वह सफल रही है और उन्होंने बेटियों की काबिलियत का परिचय दिया। इसके साथ ही वह उत्तराखण्ड और उधम सिंह नगर जिले की पहली महिला कराटे खिलाड़ी हैं, जो असम राइफल्स में स्पोर्ट्स कोटा के तहत शामिल हुई हैं। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: CDS बिपिन रावत की याद में पैतृक गांव में बनेगा उनका घर, संजोई जाएंगी उनकी स्मृतियां

गौरतलब है कि कोमल दो बार कराटे के नेशनल चैंपियनशिप में विजेता रही हैं। देश और प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली कोमल को असम राइफल्स भर्ती में सफलता मिलना इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें देश भर से 346 महिला कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से सिर्फ 4 महिला कराटे खिलाड़ी ही असम राइफल्स का हिस्सा बन पायी है। वहीं, कोमल के कोच लक्ष्मण सिंह ने इस अवसर पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि कोमल ने फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद दूसरे प्रतिद्वंदियों को फाइट में हराया। इसके बाद वह मेडिकल में भी एकदम फिट निकलीं। जिसके आधार पर कोमल बत्रा को 1 दिसंबर 2021 को असम राइफल्स में भर्ती किया गया है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button