विक्की कौशल की हुईं कटरीना कैफ, इस किले में पूरी हुईं शादी की रस्में

तमाम अटकलों और कई अफवाहों के बाद आखिरकार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आखिरकार राजस्थान में एक निजी लेकिन भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने शादी होने तक इससे जुड़ी बातों पर चुप्पी साधे रखने का फैसला किया और अब अपने फैंस को सबसे अच्छा गिफ्ट देते हुए, विवाह समारोह की सबसे प्यारी और दिल को छू लेने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं।
फोटोज में लाल रंग के लहंगे में गोल्ड वर्क के साथ कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कैटरीना और विक्की ने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा, ‘हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है, जो हमें इस क्षण तक ले आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक साथ इस नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।’
इस कपल ने राजस्थान के सवाई माधपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वाना में शादी की। शादी के मंडप में जाने के लिए भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए शाही इंतजाम था। जहां कैटरीना कैफ डोली में बैठकर आईं, वहीं विक्की कौशल 7 घोड़ों वाले रथ पर बैठकर समारोह स्थल पर पहुंचे।