अगस्त का महीना हर साल देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत फिल्मों और वेब सीरीज के लिए खास माना जाता है। इस साल भी ओटीटी पर कई देशभक्ति आधारित प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है। इसी कड़ी में एक नई वेब सीरीज ‘सलाकार’ 8 अगस्त को जियो सिनेमा पर दस्तक देने जा रही है, जिसमें जासूसी, रणनीति और देशभक्ति का भरपूर मेल देखने को मिलेगा।

भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित सस्पेंस से भरपूर कहानी

‘सलाकार’ की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव और गुप्त ऑपरेशनों की पृष्ठभूमि में बुनी गई है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे भारत एक चतुर और अनुभवी अधिकारी को पाकिस्तान में छिपकर मिशन को अंजाम देने के लिए भेजता है। यह किरदार न केवल एक जासूस है, बल्कि पूर्व आईपीएस अधिकारी भी है, जिसकी रणनीतिक सूझबूझ देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है।

सच्ची घटनाओं से प्रेरित, डोभाल की छवि

‘सलाकार’ की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है और माना जा रहा है कि इसका प्लॉट राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की ज़िंदगी के एक अहम अध्याय पर आधारित है। इसमें अभिनेता नवीन कस्तुरिया लीड रोल में नजर आएंगे, जो इस इंटेलिजेंस ऑपरेशन को अंजाम देते दिखेंगे।

जनरल जिया और पाकिस्तान की न्यूक्लियर महत्वाकांक्षा

सीरीज के अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत एक गंभीर वॉइस ओवर से होती है, जिसमें बताया जाता है कि पाकिस्तानी जनरल जिया कैसे अपने देश को न्यूक्लियर शक्ति बनाने की कोशिश कर रहा है। इस किरदार को मुकेश ऋषि ने निभाया है, जो हमेशा की तरह दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, मौनी रॉय भी एक अहम किरदार में दिखेंगी।

स्टार कास्ट और रिलीज डेट

  • नवीन कस्तुरिया: भारतीय खुफिया अधिकारी (संभवतः डोभाल से प्रेरित)

  • मुकेश ऋषि: पाकिस्तानी जनरल जिया

  • मौनी रॉय: प्रमुख भूमिका में, रहस्य बरकरार

सीरीज 8 अगस्त से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी, और उम्मीद की जा रही है कि यह प्रोजेक्ट देशभक्ति और जासूसी के शौकीनों को एक रोमांचक अनुभव देगा।