उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में रविवार को मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने के आसार अधिक हैं, जबकि मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की बारिश और बर्फबारी होती रह सकती है।
लगातार हो रही बर्फबारी का असर यातायात पर भी साफ नजर आ रहा है। प्रदेश में छह राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 66 सड़कें अभी बंद हैं। चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से आगे अवरुद्ध है। इसके अलावा गोपेश्वर-मंडल-चोपता और जोशीमठ-मलारी-नीती राष्ट्रीय राजमार्ग भी बर्फ जमने के कारण बंद पड़े हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ीटॉप से औरछाबैंण्ड तक तथा ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी से आगे बंद है। वहीं टिहरी जिले में चंबा-धनोल्टी-सुवाखोली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित है, जिसे खोलने के प्रयास जारी हैं।

