डांग-फरसोली, उत्तराखंड | 5 जुलाई 2025:


उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025–26 की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत डांग-फरसोली से उमेद सिंह बिष्ट ने प्रधान पद हेतु अपनी दावेदारी ठोकी है।

उमेद सिंह बिष्ट एक शिक्षित, कर्मठ और दूरदर्शी युवा चेहरा हैं जो लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। गांव की बेहतरी, युवाओं के उत्थान और पारदर्शी पंचायत संचालन को लेकर उनकी छवि मजबूत मानी जाती है।

विकास के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में

नामांकन के दौरान उमेद सिंह बिष्ट ने कहा,

मेरा हर कदम गांव की प्रगति के लिए होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार – इन चारों पर मेरा विशेष फोकस रहेगा।

उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर उन्हें सेवा का अवसर मिला, तो गांव की सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता पर सुधारा जाएगा।

🔸 मुख्य चुनावी वादे:

  • पंचायत में पारदर्शिता और जवाबदेही

  • युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम

  • महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रोत्साहन

  • हर घर तक स्वच्छ जल और सड़क सुविधा

  • वृद्ध और जरूरतमंदों के लिए विशेष सहायता योजनाएं

उमेद सिंह बिष्ट ने पोस्टर और सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद और समर्थन देने की अपील करते हुए कहा – “आपका एक वोट गांव को नई दिशा दे सकता है। एक शिक्षित नेतृत्व ही बदलाव ला सकता है।

उनका चुनावी नारा है –

“हर पल रहेगा एक ही प्रयास – गांव की तरक्की, गांव का विकास।”