मानपुर (बाडागड्डी), 27 जुलाई 2025 — पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियाँ तेज़ होती जा रही हैं, इसी कड़ी में वार्ड संख्या 05 मानपुर (बाड़ागड्डी) से रश्मि पंवार ने जिला पंचायत सदस्य पद हेतु अपनी उमीदवारी दर्ज की है और काफी लोकप्रिय होती जा रही है।

रश्मि पंवार एक शिक्षित, सरल स्वभावी और कर्मठ महिला के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह “कलम-दवात” को आगे रखते हुए जनता से वादा किया है कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिला, तो वे पारदर्शिता, ईमानदारी और विकास को प्राथमिकता देंगी।

जन संपर्क के दौरान उन्होंने कहा, “यह चुनाव सिर्फ एक पद के लिए नहीं, बल्कि मानपुर की हर बहन, बेटी और परिवार की आवाज़ को मजबूत करने का माध्यम है। मैं आपकी बहू, आपकी बहन और आपकी बेटी बनकर सेवा करूंगी। पिछली बार एक सीट से जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से रह गए थे इस बार जनता ने ठाना है इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनाना है”

स्थानीय लोगों में उनके प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं तक का समर्थन उन्हें मिल रहा है। प्रचार अभियान में उनका साथ दे रहे समर्थकों ने घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान कर जनता का भारी समर्थन जुटाया है।

रश्मि पंवार की सादगी, व्यवहारिकता और जनसेवा की भावना उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग बनाती है। समर्थकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे चुनाव चिन्ह “कलम-दवात” पर मोहर लगाकर रश्मि पंवार को भारी मतों से विजयी बनाएं।

“एक वोट बदलाव का… रश्मि पंवार के नाम का”

“गाँव की शक्ति… नारी की भागीदारी”