हरित ऊर्जा की दिशा में राजधानी में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। शहर के सिटी पार्क में 5 किलोवाट क्षमता का आधुनिक “सोलर ट्री” स्थापित कर संचालन शुरू कर दिया गया है। इस सोलर ट्री से न केवल स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन सिटी मिशन को भी नई रफ्तार मिलेगी।

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने बताया कि यह पहल सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस सोलर ट्री के माध्यम से पार्क की लाइटिंग और अन्य जरूरतों को नवीकरणीय ऊर्जा से पूरा किया जाएगा।