विकासनगर। सेपियंस स्कूल विकासनगर में उत्कर्ष नामक शीर्षक पर आधारित वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों और छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूरे विद्यालयों को फूलों, ध्वजों और रंगोली से सजाया गया। विद्यालय अध्यक्षा इंदिरा रानी सपरा, प्रबंधक महोदय रविकांत सपरा, श्रीमती रशिता सपरा , स्कूल डायरेक्टर सुश्री रश्मि गोयल, प्रधानाचार्य नवीन तनेजा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार ( चीफ इलेक्शन कमिश्नर उत्तराखण्ड,रिटायर्ड आई ए एस ) गेस्ट ऑफ ऑनर योगेश चन्द्र ( डिप्टी सुपरिटेंडेंट सर्वे ऑफ़ इंडिया ,देहरादून), विजेंद्र कुमार ( ऑफ़िसर , सर्वे ऑफ़ इंडिया देहरादून)विशिष्ट अतिथि कृति शर्मा ( चीफ़ एडिटर ,भारत न्यूज़ बज देहरादून ,उत्तराखंड), विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान का विद्यालय प्रागण में एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा धूमधाम से स्वागत किया गया। साथ ही अन्य गणमान्य अतिथियों में प्रधानाचार्या गीता नेगी (हरबर्टपुर सेपियंस स्कूल), जी आर गंगवार ,( पूर्व प्रधानाचार्य),श्रीमती रेखा शर्मा (प्रधान जीवनगढ) , रिकेश शर्मा , सुरेश रावत , डॉ एन पी राणा, डॉ हिमांशु राणा, साहित्यकार डॉ हेमचंद सकलानी तथा विकास नगर के अन्य गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के सभी सदनों की द्वारा बद्रीनाथ ,केदारनाथ , लाखामंडल की सुंदर झांकियों का निरीक्षण आज के अतिथियों द्वारा किया गया । तत्पश्चात सभी एन सी सी कैडेट्स और सदनावार मार्च पास्ट का आयोजन किया गया है।
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया। विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया।

कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए वार्षिक खेल ( 100, 200, 800 , रिले रेस )प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा रानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं । कक्षा छ: के विद्यार्थियों द्वारा जुम्बा का प्रदर्शन किया गया ।

उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दर्शाने के लिए गढ़वाली नृत्य ,मुखौटा नृत्य, चोलिया नृत्य और जौनसारी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देखकर वह उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध होकर रह गया।

तत्पश्चात योग और मार्शल आर्ट के महत्त्व को समझाते हुए योग का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर सभी लोग दांतों तले अंगुली दबाने लगे।
कार्यक्रम के मध्य में कक्षा 10वी , 12वी में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ (ग्यारह ,ग्यारह हज़ार नक़द धनराशि )पुरस्कृत किया गया ।

कक्षा 12वी
विधि सिंह 95.8 % प्रथम स्थान
वृद्धि सिंह 93.2% द्वितीय स्थान
आरोही जैन 93% तृतीय स्थान
रितिका 93% तृतीय स्थान

कक्षा 10वी
रीत पसरीचा 98% प्रथम स्थान
नमन 97.2% द्वितीय स्थान
रिशिका 96.4% तृतीय स्थान

साथ ही कक्षा 12वी में विषयवार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।
सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ( वैष्णवी पराशर तथा भौमिक जोशी) को स्टैलर अवार्ड प्रदान किया गया तथा प्रणव सपरा ,जीविका चौहान को सेपियंस स्पिरिट अवार्ड प्रदान किया गया।

प्रधानाचार्य नवीन तनेजा ने तनेजा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने विद्यालय की प्रगति तथा विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करवाया एवं भविष्य में इसी प्रकार कार्यरत रहने का आश्वासन दिलाया । कार्यक्रम के मध्य विद्यालय निदेशिका सुश्री रश्मि गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को इसी तरह से आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया । साथ ही विद्यालय में 15 वर्ष लगातार कार्यरत अध्यापक गण ,श्रीमती अनिता देवी, श्रीमती संगीता शर्मा ,श्रीमती लाजेश्वरी नेगी इसी प्रकार 10 वर्ष लगातार विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों में कु० वर्तिका सेतिया , सागर , बी एस राय, श्रीमती नंदी बिष्ट , श्रीमती सोनी शर्मा।

इसी क्रम में 5 वर्ष लगातार कार्यरत अध्यापक गण श्रीमती सोनम राणा,स० गुरदीप सिंह साथ ही 20 वर्ष से अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही बिल्लो चौहान तथा 10 वर्ष से कार्यरत ड्राइवर अमर सिंह को विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा रानी सपरा तथा प्रबंधक रविकांत सपरा द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक रविकांत सपरा ने मुख्य अतिथि, अन्य गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों का हृदय से आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी सा थ ही नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी।