उत्तराखंड के किच्छा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार शाम एक सनसनीखेज हमला हुआ। घटना उस समय हुई जब सौरभ आवास विकास क्षेत्र से पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे तीन नकाबपोश हमलावरों ने मोटरसाइकिल पर आकर उन पर लाठियों और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सौरभ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सौरभ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बातचीत की और पूरे मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए। वहीं पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।

घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। अस्पताल में कांग्रेस नेताओं, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। माहौल तनावपूर्ण हो गया और लोग पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाने लगे।

विधायक तिलक राज बेहड़ ने इस पूरे घटनाक्रम को सुनियोजित साजिश बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके बेटे को समझौते के बहाने पुलिस चौकी बुलाया गया, और उसी के बाद उस पर हमला हुआ। उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस हमले ने कानून-व्यवस्था और राजनीतिक सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।