उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जनवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दिन खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण ठंड का असर बढ़ सकता है।

मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी के लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस संबंध में केंद्र की ओर से विशेष प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। विभाग के अनुसार इन दो दिनों के दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। लगातार बर्फबारी के चलते पर्वतीय इलाकों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनने की आशंका है।

मौसम के इस बिगड़ते मिज़ाज का असर मैदानी जिलों में भी देखने को मिलेगा। भारी बर्फबारी के कारण 23 जनवरी को पहाड़ी जिलों के कई मार्ग बाधित हो सकते हैं। ऐसे में प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है, खासकर पहाड़ी इलाकों की ओर जाने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है।

इसके साथ ही बर्फबारी और खराब मौसम के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की भी संभावना जताई गई है। संभावित दिक्कतों को देखते हुए लोगों को पहले से आवश्यक खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की चीज़ों की व्यवस्था कर लेने की सलाह दी गई है।

वहीं, बुधवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने से सुबह और शाम के समय ठंड का प्रकोप बना रह सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी।