उत्तराखंड में मां नंदा की बड़ी जात और नंदा देवी राजजात के आयोजन को लेकर एकराय बनाने के प्रयास तेज हो गए हैं। इसी क्रम में हाल ही में बड़ी जात आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने डोलियों और छंतोलियों के यात्रा पड़ावों के संरक्षण, रख-रखाव और मूलभूत सुविधाओं के विकास की मांग की।
इस पर मुख्यमंत्री ने गढ़वाल मंडल आयुक्त को निर्देश दिए कि बड़ी जात आयोजन समिति और नंदा राजजात समिति के साथ संयुक्त बैठक कर आपसी सहमति बनाई जाए। बड़ी जात आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्नल हरेंद्र सिंह रावत (सेनि) और महामंत्री अशोक गौड़ ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनभावनाओं के अनुरूप मां नंदा की बड़ी जात का आयोजन वर्ष 2026 में ही होना चाहिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि जल्द ही दोनों समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि नंदा जात के आयोजन को लेकर सहमति का रास्ता निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि नंदा राजजात को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है।
इस दौरान कुमाऊं राज परिवार के युवराज नरेंद्र चंद्र राज सिंह, बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष विनोद नौटियाल, नंदा देवी राजजात समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष मनोज वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और समिति सदस्य मौजूद रहे।
आयोजन वर्ष को लेकर मतभेद बरकरार
मां नंदा की बड़ी जात के आयोजन वर्ष को लेकर राज परिवारों के बीच मतभेद भी सामने आए हैं। टिहरी राज परिवार वर्ष 2027 में आयोजन के पक्ष में है, जबकि कुमाऊं राज परिवार और नंदा राजजात समिति अल्मोड़ा वर्ष 2026 में ही जात कराने के समर्थन में हैं। इसी सिलसिले में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने टिहरी राज परिवार के भवानी सिंह शाह से भी भेंट की।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट
इधर, नंदा देवी की बड़ी जात को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक सुरजीत पंवार ने यात्रा मार्गों और पड़ावों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्थायी पुलिस चौकियों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने को कहा गया है।
एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में चारधाम यात्रा, भराड़ीसैंण में आगामी बजट सत्र और हाईवे से मलबा हटाने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों से समन्वय के निर्देश दिए। उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसआई कर्णप्रयाग संजय नेगी और गौचर चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसांई को पुलिस मैन ऑफ द मंथ चुना गया।

