उत्तराखंड के हरिद्वार में तीन दिन पहले लापता हुई 13 साल की लड़की का शव बहादराबाद क्षेत्र में पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास राजमार्ग से बरामद हुआ है जबकि मृतक की मां ने भाजपा के एक स्थानीय कार्यकर्ता और उसके सहयोगी पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि मृतका की मां की तहरीर के आधार पर शांतरशाह गांव की प्रधान के पति आदित्यराज सैनी और उसके सहयोगी अमित सैनी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गयी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजमार्ग पर किशोरी का शव मंगलवार सुबह बरामद होने के बाद शुरूआत में उसकी पहचान नहीं हो पायी जिसके बाद पुलिस ने उसे मुर्दाघर मे रखवा दिया था, बाद में किशोरी की मां ने शव की पहचान की। किशोरी की मां ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि सैनी और उनके सहयोगी अमित ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की है । तहरीर के अनुसार, 13 वर्षीय किशोरी को अमित ने अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था। शिकायत में महिला ने कहा कि 23 जून की शाम उनकी बेटी अचानक लापता हो गई और जब उन्होंने फोन किया तो अमित ने फोन उठाते हुए लड़की के अपने साथ होने की बात कही। महिला ने बताया कि थोड़ी देर बाद उनकी बेटी का फोन बंद हो गया।

महिला के मुताबिक, जब सुबह तक लड़की वापस नहीं आई तो वह गांव की सैनी के पास पहुंची क्योंकि अमित उसके पास ही रहता है। महिला ने बताया कि सैनी ने उन पर मामले को पुलिस के पास न ले जाने के लिए दबाव बनाया और बात नहीं मानने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर हरिद्वार के बहादराबाद थाने में अमित सैनी व आदित्यराज सैनी के विरूद्ध भारतीय दंड सहिंत की धारा- 120बी, 363, 366, 376ए, 376डी, 302, 506 तथा 5जी/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है ।

एसएसपी ने बताया कि 23 जून की रात किशोरी का परिचित नितिन साजिश के तहत अपने दोस्त निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला व एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर उससे दुष्कर्म की योजना बनाई। उससे संपर्क कर मिलने बुलाया। शिवगंगा विहार तिराहा से नितिन और निखिल उसे बाइक लेकर गए। तुषार उर्फ भोला व उसका दोस्त मौसम हाईवे पर मिले। दो बाइकों पर पांचों उसे बोंगला बाइपास रोड पर ले गए, जहां उन्होंने बियर पी। इसके बाद उसे हरकी पैड़ी क्षेत्र में ले गए और फिर वापस आकर रोहालकी जाने वाले रोड पर सुनसान जगह नितिन और निखिल ने दुष्कर्म किया। तुषार और मौसम दुष्कर्म करने वाले थे, तभी कुछ लोगों के आने की आहट पर भाग निकले। नितिन, निखिल उसे बाइक पर देर रात घर के पास छोड़कर भाग निकले। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता अपने प्रेमी अमित सैनी के घर पहुंची। घर पर अमित के पिता मदन पाल सैनी, मां शशि देवी, बहन रूबी सैनी भी थी। किशोरी ने उसे अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बारे में बताया तो वह भड़क गया। घर में उसे पीटा। परिजनों ने नाबालिग होने से सभी के फंसने के डर से किशोरी को पीटकर घर से भगा दिया। जाते समय सिर लोहे के गेट पर लगने से घायल हो गई। घायल होने के बाद किशोरी जब घर से जा रही थी तो अमित ने उसे रास्ते हटाने की योजना बनाई। उसका पीछा कर रास्ते में पकड़ लिया। हत्या करने के मकसद से उसे दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट के सामने ले गया। अंधेरे का फायदा उठाकर रुड़की से हरिद्वार जाने वाले अज्ञात वाहन के सामने धक्का देकर अंधेरे में खड़ा रहा। उसकी मौत होने के बाद वहां से भाग निकला। घटना की जानकारी अपने चचेरे भाई प्रधान पति आदित्य सैनी को भी बताई।