उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए भू कानून लाने का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड में अब बाहरी लोगों के लिए एक से ज्यादा जमीन खरीदना आसान नहीं होगा. साथ ही प्रदेश में जमीन खरीदने के कानून का उल्लंघन जिन लोगों ने किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनकी जमीन सरकार में निहित की जाएगी.

शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. मुख्यमंत्री ने बताया कि लंबे समय से प्रदेश में भू कानून की मांग चली आ रही है, जिस पर सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रदेश के बाहर के लोग उत्तराखंड में नगर निकाय की सीमा से बाहर 250 वर्ग मीटर जमीन खरीद सकते हैं, लेकिन यह देखा गया है कि कई लोगों ने इस कानून का उल्लंघन किया है. जिनके खिलाफ सरकार अब कार्रवाई करने जा रही है, ऐसे लोगों की जमीन है सरकार में निहित की जाएगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के बाहर के लोग एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति ढाई सौ वर्ग मीटर जमीन खरीद सकता है, जिसका कानून पूर्व से चला आ रहा है. लेकिन ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां एक परिवार से कई लोगों ने अलग-अलग जगह जमीन खरीदी हैं. सरकार ऐसे लोगों की जांच कर रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.