भारत के ‘अनमोल रत्न’ रतन टाटा नहीं रहे. टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया. रतन टाटा 86 साल के थे. रतन टाटा ने बुधवार की देर रात मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. आज उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदा किया जाएगा. रतन टाटा ने टाटा समूह को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई थी. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की खबरें भी आई थीं. दो दिन पहले ही यानी सोमवार को रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हेल्थ को लेकर अफवाहों को खारिज किया था. तो चलिए जानते हैं रतन टाटा का आखिरी पोस्ट क्या था.
Thank you for thinking of me 🤍 pic.twitter.com/MICi6zVH99
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 7, 2024