जैसे-जैसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की सक्रियता और क्षेत्र में हलचल तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में वार्ड संख्या 03 नाल्डू-ककूड़ (सालू) से चंदन पंवार ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए फिर से एक बार चुनाव मैदान में उतरकर क्षेत्र में नया जोश भर दिया है।

चंदन पंवार न केवल एक अनुभवी जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख और निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य के रूप में उन्होंने जनता के बीच मजबूत पहचान बनाई है। साथ ही वे जिला नियोजन समिति सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इस बार उनके चुनाव चिन्ह “कलम-दवात” को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है। गाँव-गाँव, गली-गली में जनसंपर्क करते हुए चंदन पंवार को युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा —
“यह चुनाव मेरे लिए नहीं, पूरे क्षेत्र के भविष्य के लिए है। मेरा हर कदम जनहित में रहा है और रहेगा। आप सभी का स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन मेरी ताकत है।”

जनता उन्हें एक सुग्रही, कर्मठ, सरल स्वभावी, शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी के रूप में देख रही है। समर्थकों ने अपील की है कि सभी मतदाता कलम-दवात पर मोहर लगाकर चंदन पंवार को भारी मतों से विजयी बनाएं।