Uttarakhand

इस दिन खुलेंगे भगवान तुंगनाथ और मदमहेश्वर के कपाट, बैसाखी पर तिथि घोषित

उत्तराखंड में चार धामों का पूरे हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व है। हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां दर्शनों के लिए आते हैं लेकिन इस बार यात्रा धीमी पड़ सकती है। ये सब कुछ कोरोना पर निर्भर करता है कि कितनी जल्दी वो इस दुनिया से दूर जाएगा। उधर उत्तराखँड में चारधांम के कपाट खुलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि के बारे में तो आप जानते ही हैं। अब आपको ये भी बता दते हैं कि पंचकेदारों में से द्वितीय केदार मदमहेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे।

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ जी के कपाट इस यात्रा वर्ष 17 मई को खुलेंगे। भगवान केदारनाथ के भी कपाट इस साल 17 मई को ही खुलने हैं। तुंगनाथ जी की डोली 18 मई को मक्कूमठ से प्रस्थान करेगी। द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट 24 मई के दिन सभी भक्तों के लिए खुल जायेंगे।

मंदिर के आचार्यगणों व वेदपाठियों द्वारा पंचांग गणना के आधार पर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट खोलने की तिथि व समय तय कर घोषित किया गया। उधर, शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खोलने की तिथि तय की गई। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां पूरी हो गई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button