ChamoliUttarakhand

पहाड़ में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

राज्य में पारिवारिक कलह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पारिवारिक कलह की ऐसी ही दुखद खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है, जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया है कि मृतका विवाहिता का शव राजस्व पुलिस को घर के पंखे में फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व पुलिस विभाग की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है। उधर दूसरी ओर मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए राजस्व पुलिस में तहरीर दे दी है और मामले में हत्यारोपियों पर कार्रवाई करते हुए इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने फेसबुक पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, 16 फरवरी तक मांगा जवाब, जानिये पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के नारायणबगड़ तहसील क्षेत्र के नामतोल गांव की निशा पत्नी पूरण सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस संबंध में निशा के भाई पदम सिंह ने राजस्व उपनिरीक्षक को मामले में तहरीर देते हुए बताया है कि निशा की शादी वर्ष 2018 में पूरण सिंह से हुई थी। उन्होंने पूरण सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरण सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद से निशा को लगातार प्रताड़ित कर रहा था और इसी कारण उसने निशा की हत्या भी करी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button