Uttarakhand

चमोली आपदा: टनल के बाहर तीन दिन से बैठा है ये वफादार कुत्ता, अपने मालिक का कर रहा इंतजार

उत्तराखंड के तपोवन टनल में पांच दिन से लगातार राहत कार्य चल रहा है। चमोली आपदा की वजह से फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। इसी बीच लोगों ने ध्यान दिया कि एक डॉग तीन दिन से टनल के पास ही बैठा है, मानों किसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हो। उसको कई बार भगाया भी गया, लेकिन वह हर बार वापस आकर वहीं बैठ जाता है। इस कुत्ते की कहानी पढ़कर आपको भी समझ आ जाएगा कि इनसे वफादार कोई नहीं हो सकता। आगे पढ़ें:

दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाओ की रिपोर्ट के अनुसार, यह कुत्ता Tapovan Hydel Project Site के पास बैठकर उस व्यक्ति का इंतजार कर रहा है, जो आपदा की वजह से टनल में फंस गया। अपने मालिक का पता लगाने की उसने बहुत कोशिश की, लेकिन अभी तक उसे ढूंढ नहीं पाया। हालांकि, अपने मालिक की महक उसको टनल के पास तक ले आई। अब कुत्ता टनल के पास यह उम्मीद लगाए बैठा है कि उसका दोस्त, उसका मालिक सुरंग से बाहर निकलेगा, लेकिन अभी तक उसे निराशा ही हाथ लगी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button