DehradunRishikeshUttarakhand

उत्तराखंड: 11 मई से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए थम जायेगें टैक्सी-मैक्स के पहिए, पढ़िए पूरी खबर

पर्वतीय क्षेत्रों में कांटेक्ट कैरेज के रूप में बस सेवाएं संचालित करने वाली परिवहन संस्थाओं की हड़ताल के बाद अब स्टेज कैरिज के अंतर्गत आने वाले टैक्सी, मैक्सी व कैब संचालकों ने भी 11 मई से पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों का संचालन बंद करने का ऐलान किया है। जिससे आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में और परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप होने की आशंका है।

शनिवार को संयुक्त रोटेशन टैक्सी, मैक्स संचालक समिति ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला की बैठक बाईपास मार्ग स्थित सोमो एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित की गई। समिति ने कोरोना काल मे सरकार की ओर से परिवहन व्यवसायियों के लिए कोई आर्थिक मदद न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते परिवहन व्यवसाय पूरी तरह से चरमरा गया है। सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता पर वाहनों के संचालन की व्यवस्था जारी की है, जबकि क्षमता घटाए जाने पर किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

उनका कहना था कि बिना किराया वृद्धि के 50 प्रतिशत क्षमता पर वाहनों का संचालन कर पाना संभव नहीं है। समिति ने सरकार से किराया वृद्धि करने, दो वर्ष का वाहनों का कर्ज माफ करने, सभी कमर्शियल वाहनों का इंश्योरेंस एक वर्ष के लिए बढ़ाने तथा वाहनों की समर्पण नीति में बदलाव करने की मांग की। समिति से जुड़े विभिन्न परिवहन संगठनों के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो 11 मई से वह भी पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न रूटों पर संचालित होने वाले अपने वाहनों का संचालन बंद कर देंगे।

इन्हीं मांगों को लेकर कांटेक्ट कैरिज के अंतर्गत संचालित होने वाली बस सेवाओं से जुड़ी परिवहन संस्थाओं ने विगत दो मई से सभी पर्वतीय रूटों पर अपने वाहनों का संचालन बंद कर दिया था। इनके बाद कुछ टैक्सी यूनियनों ने भी पांच मई से संचालन बंद कर दिया था। तब से पर्वतीय क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी टैक्सी, मैक्सी व कैब वाहनों के ऊपर आ गई थी। मगर, अब 11 मई से इन वाहनों का संचालन भी बंद हो जाएगा। जिसके बाद पर्वतीय क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप होने की आशंका है।

बैठक में सोमो, ट्रैकर यूनियन के अध्यक्ष बलवीर नेगी, सचिव राधेश्याम व्यास, टीजीएमओ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, बलवीर रौतेला, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत, सचिव विजेंद्र कंडारी, हेमंत डंग, दून मैक्सी कैब एसोसिएशन के प्रतिनिधि उषा देवी, देवेंद्र डोभाल, टैक्सी यूनियन तपोवन के अध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय, त्रिलोक भंडारी आदि मौजूद थे।

Source

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button