DehradunUttarakhand

आज देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा… 18 हजार करोड़ की योजनाओं का होगा लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से हमेशा से ही ख़ास लगाव रहा है। पिछले तीन माह के भीतर उनका यह उत्तराखंड का तीसरा दौरा होने वाला है क्यूंकि आज प्रधानमंत्री मोदी शनिवार 04 दिसंबर को उत्तराखंड को कई सौगात भी देने जा रहे हैं। वह परेड ग्राउंड में होने वाली रैली से पहले 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करेंगे। केदारनाथ पुनर्निर्माण और चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं। राजनीतिक पारी की शुरूआत से पहले मोदी का देवभूमि को लेकर अटूट रिश्ता रहा है। अस्सी के दशक में वे गरूड़चट्टी (केदारनाथ) में एक गुफा में तप भी कर चुके हैं।

वर्ष 2013 में जब केदारनाथ में आपदा आई थी तो तब वे गुजरात के सीएम थे और रेस्क्यू आपरेशन में हाथ बढ़ाया। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका उत्तराखंड से लगाव और बढ़ा और राज्य के विकास को कई योजनाएं समर्पित कर चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके आने से हम सभी लोगों में नई ऊर्जा का संचार होगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट देहरादून पहुंच गए हैं। सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी व अन्य नेताओं ने भी दून में डेरा जमा लिया है। चुनाव प्रभारी ने मुख्यमंत्री के साथ परेड मैदान स्थित रैली स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। मंच की व्यवस्था को भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जानिये मिनट टू मिनट कार्यक्रम—

12.25 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जौलीग्रांट पहुंचेंगे।

12.30 बजे एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना होंगे।

12.50 बजे परेड ग्राउंड के खेल परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।

12.55 बजे खेल परिसर के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर आएंगे।

1.00 से 1.07 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

1.07 बजे प्रधानमंत्री मोदी का मंच पर आगमन होगा।

1.30 से 1.35 बजे योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

1.35 बजे से 2.15 बजे तक पीएम जनता को संबोधित करेंगे।

2.55 बजे पीएम वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button