TehriUttarakhand

देवभूमि उत्तराखण्ड का लाल नक्सली हमले में हुआ शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर

समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी धमाके में मां भारती की रक्षा करते हुए देवभूमि का एक और लाल शहीद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग क्षेत्र के कोटी गांव निवासी राजेंद्र सिंह आईटीबीपी की 53वीं बटालियन में तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के सोनपुर इलाके में थी। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए परिवार की कार हादसे का शिकार, पिता और बच्चे की मौत

बताया गया है कि बीते रोज जब राजेंद्र सिंह अपनी बटालियन के अन्य जवानों के साथ यहां चल रहे सड़क निर्माण का कार्य की सुरक्षा के लिए गश्त अभियान चला रहे थे तो उसी दौरान ढ़ोगरीबेड़ी में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर राजेंद्र सिंह मौके पर शहीद हो गए जबकि हेड कांस्टेबल महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर को जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजन रोने बिलखने लगे। परिजनों का रूदन-क्रदन सुनकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में कलह… चुनावों में हरीश रावत ने टिकट के नाम पर बड़ी रकम जुटाई… बोले रणजीत रावत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button