Uttarakhand

उत्तराखंड: कहीं यहाँ भी न हो जाए उदयपुर जैसी घटना… नूपुर शर्मा के समर्थन पर BJP नेता को मिली धमकियाँ

भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर भाजपा नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुछ फोन नंबर पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं। जिनसे लगातार मैसेज और कॉल की जा रही है। भाजपा पश्चिमी मंडल उपाध्यक्ष गौरव त्यागी बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गंगनहर कोतवाली पहुंचे। पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पूर्व उन्होंने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी। आरोप है कि तभी से उनके फोन पर धमकी भरे मैसेज और कॉल किए जा रहे हैं।

रुड़की स्थित आईआरआई कॉलोनी निवासी गौरव त्यागी भाजपा पश्चिमी मंडल उपाध्यक्ष हैं। बुधवार को गौरव त्यागी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ गंगनहर कोतवाली पहुंचे। गौरव त्यागी ने कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल से मुलाकात कर बताया कि कुछ समय पूर्व उन्होंने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पक्ष में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी। आरोप लगाया कि पोस्ट करने के बाद से उनके मोबाइल पर धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। कॉल और मैसेज करने वाले जान से मारने और गला काटने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही खुद को पाकिस्तान, सउदी अरब, जिंबाबे, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों का बता रहे हैं।

नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने पर राजस्थान में एक युवक की हत्या की गई है। ऐसे में उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है। इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी गौरव कौशिक, दीपक पांडेय, कवीश मित्तल, रजत गौतम, विवेक त्यागी, अनंत, मुकुल त्यागी आदि मौजूद रहे। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button