AlmoraUttarakhand

उत्तराखण्ड: घास लेने गई महिला को बाघ ने बुरी तरह घायल, क्षेत्र में दहशत का माहौल

राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से मानव वन्य जीव संघर्ष की खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां खेत में घास लेने गई एक महिला पर बाघ ने एकाएक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वो तो गनीमत रही कि चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर बाघ, महिला को उसी हालत में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया अन्यथा परिणाम और भी अधिक भयावह हो सकता था। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पहले महिला को रामनगर और फिर वहां से नाज़ुक हालत को देखते हुए काशीपुर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे की खबर से जहां पीड़ित महिला के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है वहीं पूरे क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। आगे पढ़ें:

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लाक के सांखर गांव निवासी कमला देवी पत्नी बलवीर सिंह जमरिया बीते रोज घर से करीब एक किमी दूर अपने खेतों में घास लेने गई थी। बताया गया है कि इसी दौरान सीटीआर में कालागढ वन प्रभाग स्थित मंदाल रेंज में घूम रहे एक बाघ ने कमला पर एकाएक ‌हमला कर दिया। इससे पहले कि कमला कुछ सोच समझ पाती बाघ कमला को घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले गया। बता दें कि उसी वक्त उधर से गुजर रहे जामरिया निवासी दिनेश चंद्र सुयाल की नजर जैसे ही कमला पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उसने न केवल शोर मचाना शुरू कर दिया बल्कि गांव के अन्य लोगों को भी मदद के लिए आवाज लगाई। दिनेश की आवाज सुनकर ‌कमला के परिजनों समेत अन्य ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। एक साथ इतने ग्रामीणों को देखकर बाघ कमला को लहूलुहान हालत में छोड़ जंगल की ओर भाग गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button