AlmoraUttarakhand

उत्तराखंड: सेहरा उतारकर दूल्हे ने कराया मुंडन, पिता और भाभी को दी मुखाग्नि… भतीजे को दफनाया

कुछ समय पहले तक जिस घर में शादी पार्टी की धूम मची हुई थी वहां अब मातम पसरा हुआ है। कुछ समय पूर्व तक घर में बज रही शहनाई और ढोल-नगाड़ों की आवाज पूरे गांव में गूंज रही थी लेकिन बीते रोज हुए भयावह सड़क हादसे से न केवल दूल्हे के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है बल्कि पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। गमहीन माहौल में एक साथ तीन शवों को देख हर कोई सहमा हुआ है। बता दें कि इस भयावह सड़क हादसे में दूल्हे की बहन सीमा की भी मौत हो गई थी। शव यात्रा में शामिल हर शख्स इस दौरान मायूस नजर आया, दूल्हे की मासूम भतीजी अक्षिता रौतेला और भांजी योगिता द्वारा बार-बार पुकारी जा रही मां-मां की आवाजों ने वहां मौजूद हर शख्स की आंखों को नम कर दिया। आगे पढ़ें:

विदित हो कि विवाह होने के बाद दूल्हा दिनेश दुल्हन को विदा कर अपने घर लौटा था। गांव वाले भी बरात के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। परंतु बारात की एक कार जैसे ही अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना ब्लाक क्षेत्र में जमराडी बैंड में बखरियां नौगांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर बिनसर नदी में समा गई थी। जिससे बागेश्वर जिले के काफलीगैर क्षेत्र के मटेला गांव निवासी दूल्हे दिनेश रौतेला के पिता जयंत सिंह रौतेला, दूल्हे के 10 वर्षीय भतीजे समर पुत्र मंगल सिंह, दूल्हे की भाभी अंकिता पत्नी मंगल सिंह एवं डोटियाल गांव ताकुला निवासी दूल्हे की दीदी सीमा की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कार में सवार दूल्हे के भाई मंगल सिंह रौतेला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि दूल्हे दिनेश को घर पहुंचने के बाद शादी की अन्य रस्म पूरी कर पिता, भाभी, बहन का आशीर्वाद लेना था लेकिन कार हादसे में तीनों की मौत हो जाने से उसे उनका आशीर्वाद भी नहीं मिल सका।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button