Uttarakhand

अनंत अंबानी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी 25 करोड़ की धनराशि, प्रतिनिधियों ने सौंपा चेक

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के डायरेक्टर अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने 25 करोड़ रुपये की धनराशि उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और अनंत अंबानी का सहयोग के लिए आभार जताया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 करोड़ रुपये का चेक सौंपा.

साल 2022 में मुकेश अंबानी ने दान किए थे 5 करोड़ रुपये

बता दें कि बीते साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. हर साल की भांति वह साल 2022 में भी भगवान बद्री विशाल के विशेष दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे. इसके बाद वह केदारनाथ धाम भी गए और पूजा-अर्चना की. उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ को ढाई-ढाई करोड़ रुपये का दान भी दिया था.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button