RishikeshUttarakhand

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया ऋषिकेश में बने 500 बेड के कोविड अस्पताल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में डीआरडीओ की ओर से बनाए गए 500 बेड के अस्थायी कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इसका नाम ‘रायफल मैन जसवंत सिंह रावत एमवीसी कोविड केयर सेंटर’ रखा गया है।

यहां कोविड के साथ ही ब्लैक फंगस का भी उपचार किया जाएगा, जिसके लिए सेंटर में एक विशेष कक्ष तैयार किया गया है। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बच्चों के उपचार के लिए भी सेंटर में एक वार्ड आवश्यक सुविधाओं से युक्त है।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से वृद्धि की गई है। प्रदेश में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आईसीयू एवं ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त उपलब्धता है। जल्द ही हल्द्वानी में भी 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने इस कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button