NainitalUttarakhand

आखिर क्यों इस क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला

हल्दूचौड़ दीना के क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोचन पाठक रिंकू ने खंड विकास कार्यालय के अव्यवस्थाओं से तंग आकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। ब्लॉ​क​ प्रमुख के कार्यालय में न होने की वजह से उन्होंने अपना इस्तीफप कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख श्रीकांत पांडे को सौंपा।

इस्तीफे में उन्होंने आरोप लगाया है कि वे खंड विकास कार्यालय की अव्यवस्थाओं से निराश होकर इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे समाज सेवा के लिए राजनीति में आए थे लेकिन लाल फीताशाही उन्हें समाज सेवा करने के बजाए ठेकेदार बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के प्रस्ताव डेढ —डेढ साल तक फाइलों में ही पड़े रहते हैं। लेकिन उन्हें तो एक अच्छा जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता को हिसाब देना है। इसलिए वे अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ उउनके कुछ समर्थक भी उपस्थित थे।

उन्होंने इस्तीफे से एक दिन पूर्व आने सोशल मीडिया एकाउंट में लिखा कि “ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख, माननीय उत्तराखंड सरकार विकास खण्ड हल्द्वानी के समस्त सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यगण।

मैं विकास खण्ड हल्द्वानी के कुछ अधिकारीगण, कुछ कर्मचारीगण द्वारा लगातार किये जा रहे उपहास व मानसिक उत्पीड़न एवं सरकार के क्षेत्र पंचायतों के साथ किये जा रहे उपहास से क्षुब्ध होकर मैं त्रिलोचन पाठक(रिंकू) सदस्य क्षेत्र पंचायत हल्दूचौड़ दीना दिनांक 25-06-2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे ब्लॉक कार्यालय में अपना इस्तीफा सौपूंगा। जिसके लिए सरकारी तंत्र व विकास खण्ड हल्द्वानी के अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेदार रहेंगे।

चूंकि मेरा उद्देश्य समाज सेवा से राजनीति में आना अपने क्षेत्रवासियों को सरकारी योजनाओं का फायदा दिलवाना व उनकी समस्याओं का निस्तारण करवाना था परंतु क्षेत्र वासियों की अपेक्षा अनुरूप विकास खण्ड में सरकार के बेलगाम अधिकारीगण व कर्मचारीगण के द्वारा उत्पीड़न की वजह से मैं कार्य करने में असमर्थ हो रहा हूँ। जिससे लगातार मैं मानसिक अवसाद का शिकार हो रहा हूँ।

अतः मैं अपने पद से इस्तीफा देने जा रहा हूँ। मैं अपने समस्त सहयोगी व क्षेत्रवासियों से अश्रु मन से माफी चाहता हूँ और साथ ही विश्वास दिलाता हूँ कि लड़ाई जारी रहेगी और हर काले पन्ने को इस पद से इस्तीफा देकर जरूर जलाऊंगा।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button