Uttarakhand

उत्तराखण्ड: घास लेने गई महिला को आदमखोर तेंदुए ने बनाया निवाला, मिला क्षत-विक्षत शव

दुखद खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां हल्द्वानी तहसील के काठगोदाम क्षेत्र से लगभग दस किलोमीटर आगे फतेहपुर रेंज में स्थित भदयूनी गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। बताया गया है कि मृतका अपनी बहू के साथ पास के जंगल में घास लेने गई थी। काफी खोजबीन के बाद मृतका का क्षत-विक्षत शव बरामद हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षा के पहले दिन छात्रा ने गटका जहर, बोली पापा मुझे बचा लो…मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के भदयूनी गांव निवासी धनुली देवी रोज की तरह मंगलवार को भी अपनी बहू लीला के साथ घर के पास के ही जंगल में घास लेने गई थी। बताया गया है कि इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर तेंदुए ने धनुली पर एकाएक हमला कर दिया। इससे पहले कि दोनों सास-बहू कुछ समझ पाते तेंदुआ धनुली को अपने जबड़े से दबाकर जंगल की ओर भाग गया। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मृतका धनुली देवी के दो बेटे हैं, जो घर पर ही रहते हैं। घटना से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दहशतजदां ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है। उनका कहना है कि तेंदुए द्वारा बीते कुछ ही महीनों में चार लोगों को मौत के घाट उतारा जा चूका है बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button