Uttarakhand

मुख्यमंत्री धामी की पत्नी की फर्जी ऑडियो क्लिप वायरल… छवि खराब करने का आरोप

उत्तराखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी का फर्जी आडियो क्लिप वायरल करने के मामले में दो लोगों के विरुद्घ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आडियो क्लिप की विवेचना शुरू कर दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी का एक आडियो क्लिप  इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला की आवाज है। वह किसी से एकतरफा फोन पर बात करती मालूम पड़ रही हैं। कह रहीं है कि खटीमा के लोगों ने सीएम को वोट नहीं दिया। इस क्लिप के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खटीमा में मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोधियों के षडयंत्र चुनाव के बाद भी चल रहे हैं। पुष्कर सिंह धामी के विधायक से सीएम बनते ही भाजपा के विरोधियों और भितरघात करने वालों ने सीएम के खिलाफ शुरुआत में एक अफवाह फैलाना शुरू कर दिया था कि धामी सीएम बने तो उनकी जमीनें अन्य लोगों के नाम पर कर दी जाएगी। जिसका जवाब भारतीय जनता पार्टी नहीं खोज पाई जिसका नतीजा रहा कि जनजाति का वोट कांग्रेस के पक्ष में ध्रुवीकरण हो गया। इस तरह कई अफवाहों का सहारा चुनावी समर में विरोधी दलों द्वारा लिया गया।

छह हजार से अधिक मतों से हार अंतर बहुत बड़ा है। जिसे लेकर भाजपा के लालकुआं के पूर्व विस्तारक रहे भुडिय़ा थारु खटीमा निवासी पवन कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें उन्होंने कहा कि गीता धामी का फर्जी आडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर एक सप्ताह से वायरल हो रहा है। 24 मार्च को पहेनिया खटीमा के त्रिलोचन सिंह राणा उर्फ चिंटू राणा ने उन्हें अपने नंबर से यह क्लिप उन्हें वाट्सएप पर भेजा। दूसरा आडियो क्लिप 28 मार्च को श्रीपुर बिछुवा खटीमा के गणेश मुडेला ने उन्हें भेजा। पवन ने पुलिस को बताया कि वह सीएम पत्नी की आवाज से भली-भांति परिचित हैं। आडियो क्लिप फर्जी है और उसमें उनकी आवाज नहीं है। विरोधी क्लिप के जरिये सीएम व उनकी पत्नी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button