DehradunHaridwarRishikeshUttar PradeshUttarakhand

Ram Mandir Ayodhya: राम जन्मभूमि के दर्शन के लिए देहरादून से शुरू होगी बस सेवा, जानें समय और रूट

प्रदेश के रामभक्तों को राम जन्मभूमि के दर्शन कराने के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग अयोध्या की सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। देहरादून संभाग में दो बसें संचालित की जाएंगी। दोनों ही बसें वाया हरिद्वार होते हुए अयोध्या पहुंचेंगी। पहली बस ऋषिकेश से चलकर हरिद्वार होते हुए अयोध्या जाएगी, जबकि दूसरी बस देहरादून से वाया हरिद्वार अयोध्या पहुुंचेगी

ऋषिकेश और देहरादून से अयोध्या के लिए एक बस, जबकि हरिद्वार के लोगों को अयोध्या के लिए दोनों बसों का लाभ मिल सकेगा। देहरादून संभाग से अयोध्या के लिए बस सेवा संचालित करने की तैयारी परिवहन विभाग ने पूरी कर ली है।

परिवहन विभाग के मंडलीय प्रबंधक संचालन संजय गुप्ता ने बताया कि देहरादून से ग्रामीण डिपो की साधारण बस सेवा अयोध्या के लिए संचालित की जाएगी। यह पहली बस सेवा देहरादून से सुबह 11:30 बजे चलकर वाया हरिद्वार अगले दिन तड़के 5:30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। उधर, वापसी में दोपहर तीन बजे यह बस अयोध्या से चलकर अगले दिन सुबह नौ बजे देहरादून पहुंचेगी। अयोध्या-दून के बीच का सफर तय करने में रोडवेज डिपो की बस 18 घंटे लेगी। दून से चलने वाली इस बस सेवा का लाभ दून और हरिद्वार दोनों को मिलेगा।

अयोध्या के लिए दूसरी बस हरिद्वार डिपो से संचालित की जाएगी। यह बस शाम को 5:30 बजे पहले हरिद्वार कार्यशाला से ऋषिकेश जाएगी। वहां से अयोध्या की सवारियों को लेकर शाम सात बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी। हरिद्वार पहुंचकर रात 8:30 बजे बस अयोध्या के लिए चलेगी। यह बस अगले दिन दोपहर 12:30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। उधर वापसी में शाम 5:30 बजे यह बस अयोध्या से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे हरिद्वार और सुबह 10:45 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी।

दून-अयोध्या बस सेवा शुरू करने के लिए ग्रामीण डिपो देहरादून-दिल्ली मार्ग पर अपनी दो सेवाओं को बंद कर इन बसों को अयोध्या के लिए चलाएगा। दून से चलने वाली बस सेवा का समय इस तरह निर्धारित किया गया है कि बस देहरादून से चलकर अयोध्या सुबह 5:30 बजे तक अयोध्या पहुंच जाए। इसके पीछे परिवहन विभाग का तर्क है कि अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर में प्रातःकाल दर्शन का समय सुबह सात बजे से 11 बजे तक है। ऐसे में तड़के पांच बजे पहुंचकर दर्शनार्थी ठीक से मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। उधर अयोध्या से वापसी में 3:30 और 5:30 बजे बस सेवा का समय रखा गया है, ताकि दर्शनार्थी दर्शन कर शाम के समय वापसी कर सकेंं।

यह होगा रूट

हरिद्वार, नजीबाबाद , मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सिधौली, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या धाम

मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून से अयोध्या के लिए परिवहन निगम बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसकी समय सारिणी तय है। बस सेवा के संचालन के लिए अभी दिन निर्धारित नहीं हो पाया है। इस सप्ताह यह बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। – संजय गुप्ता, मंडलीय प्रबंधक संचालन, परिवहन निगम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button