DehradunRishikeshUttarakhandVideo
देहरादून से बड़ी खबर: ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी का पुल टूटा, कई गाडियां भी नदी में गिरी…देखें वीडियो

उत्तराखंड में भारी बारिश तबाही बनकर टूटी है।देहरादून जिले के रानीपोखरी में बना एक कई वर्ष पुराना पुल टूट गया है।जिसमे कई वाहनों के गिरने व लोगो के घायल होने की भी खबर है।पुलिस व राहत बचाव की टीमें भी मौके पर पहुंचने लगी है।देहरादून से ऋषिकेश का मुख्य मार्ग का संपर्क कटा अब यात्रियों को देहरादून से नेपाली फार्म होकर जाना होगा ऋषिकेश।
देखें वीडियो:
वहीं गंगोत्री राजमार्ग पर फकोट के पास आल वेदर रोड का हिस्सा बह गया है। इससे यातायात पूरी तरह ठप है। भिन्नु गदेरे के उफान पर आने से सड़क बही है। अब कुछ दिन तक गंगोत्री राजमार्ग बंद रहेगा। जगह जगह से सड़क धंसने पुल बहने की खबरों से सरकारी मिशनरी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। लोग निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता को हादसों की वजह बता रहें हैं।