उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दिया अजीबोगरीब बयान…पूर्व सीएम ने की भारतरत्न देने की मांग

सोशल मीडिया पर अपने एक अजीबोगरीब बयान के चलते उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ.धन सिंह रावत पर चर्चा के केंद्र में हैं। इसके चलते उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने तो तंजिया लहजे में उनके लिए भारत रत्न की मांग कर डाली है। सोमवार को आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बयान आया। जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि अब एक ऐसा एप आया है, जिसके जरिये कहीं भी बारिश को कम या ज्यादा किया जा सकता है। वह शीघ्र ही इस एप का प्रजेंटेशन केंद्र सरकार को देने जा रहे हैं।
अगर केंद्र सरकार की ओर से अनुमति मिलती है तो यह एप कई राज्यों के लिए वरदान साबित होगा। मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल होते ही उस पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। ज्यादातर में मंत्री के इस अवैज्ञानिक दावे की हंसी उड़ाई गई है। उनका कहना है कि कमेटी आपदा के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों का अध्ययन करेगी और सरकार को बताएगी कि कहां आपदा आ सकती है। इससे संवेदनशील क्षेत्र के लोगों को समय अलर्ट किया जा सकेगा। बारिश के ऐप पर काफी कमेंट आ रहे हैं।
देखिए वीडियो
हालांकि सोशल मीडिया पर मंत्री के बयान संबंधी वायरल वीडियो पूरा नहीं है। इससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि कैबिनेट मंत्री ने किस संदर्भ में यह बात कही। लेकिन चुनावी माहौल में कांग्रेस ने इसे एक अवसर की तरह लपका। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि
“भाजपा के वरिष्ठ मंत्री Dr Dhan Singh Rawat जी का फेसबुक लाइव स्टेटमेंट देखने को मिला। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश कम होती है कुछ में ज्यादा होती है, कहीं आगे होती है, कहीं पीछे होती है। #उत्तराखंड के कष्ट तो मिट ही जाएंगे, मगर धन सिंह जी जिस ऐप को भारतसरकार को दिखाने जा रहे हैं, उसके जरिये अब देश के भी #बारिश के अनिश्चित रहने के कारण जो कष्ट/चुनौतियां आती हैं देश व किसानों के सामने अब उसका भी निदान निकल गया है, तो श्री धन सिंह रावत जी को श्री Pushkar Singh Dhami जी को चाहिये कि उनका नाम #भारतरत्न के लिये प्रस्तावित कर दें। “