Uttarakhand

उत्तराखंड में प्रत्याशियों की घोषणा में आप ने मारी बाजी, इस सीट से लड़ेंगे कर्नल अजय कोठियाल

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 24 विधान सभाओं के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आप के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से विस चुनाव लड़ेंगे। जबकि आप कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली काशीपुर का उम्मीदवार बनाया गया है। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी। सभी क्रांतिकारी साथियों को हार्दिक बधाई, आइये सब मिलकर उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना पूरा करें।

उन्होंने आगे लिखा कि देवभूमि का नवनिर्माण केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है इसलिए जनता ने BJP – Congress को हटा कर झाड़ू चलाने का पूरा मन बना लिया है। आप की पहली लिस्ट में गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल के अलावा कपकोट से भूपेश उपाध्याय, बागेश्वर से बसंत कुमार, सल्ट से सुरेश सिंह बिष्ट, सोमेश्वर से हरीश आर्य, अल्मोड़ा से अमित जोशी, लोहघाट से राजेश बिष्ठ, चंपावत से मदन मेहेर, हल्द्वानी से समित टिक्कू, रामनगर से शिशुपाल सिंह रावत, जसपुर से डॉक्टर युनुस चौधरी, काशीपुर से दीपक बाली, सीतारगंज से अजय जायसवाल, घनसाली से विजय शाह, विकासनगर से प्रवीण बंसल, राजपुर रोड से डिंपल सिंह को टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कर्नल अजय कोठियाल के गंगोत्री सीट से लड़ने की घोषणा कर दी है। इससे पहले गंगोत्री सीट पर भाजपा का कब्ज़ा था लेकिन विधायक गोपाल रावत के निधन के बाद ये सीट खाली है। इससे पहले भी ये सीट राज्य बनने के बाद भाजपा और कांग्रेस के पाले में ही रही है और ये मिथक भी इस सीट से जुड़ा है कि जिस भी पार्टी का विधायक इस सीट से जीतता है उसी पार्टी की सरकार भी बनती है। लेकिन इस बार कोठियाल के मैदान में आने से ये सीट काफी हॉट हो गई है। लेकिन कोठियाल की ये राह चुनौती भरी होगी क्योंकि कोठियाल राजनीति में नए हैं और बीजेपी कांग्रेस बड़ी चुनौती हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button