Uttarakhand

उत्तरकाशी: महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म, दो बेटी और एक बेटे की गूंजी किलकारी

उत्तरकाशी के नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोरी ब्लॉक की एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। यहां तीन बच्चों के जन्म का यह पहला मामला है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना कि तीनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं। हालांकि, वजन कम होने के कारण बच्चों और मां को देहरादून रेफर किया गया है। तीन बच्चों में एक लड़की भी पैदा हुई है। बताया जाता है कि इससे पहले एक महिला ने राजस्थान में चार बच्चों को जन्म दिया था और पूरे देश में चर्चित हो गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात को मोरी ब्लॉक के दणगाण गांव निवासी सुनिधि (20) वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर नौगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष और नर्सिंग अधिकारी निशा नौटियाल ने दर्द से कराह रही महिला का उपचार शुरू किया और रात में ही महिला की सफल डिलीवरी करवाई। डिलीवरी होने पर महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। जिनमें दो लड़के और एक लड़की शामिल है। नर्सिंग अधिकारी निशा ने बताया कि अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जब पता चला कि महिला के पेट में तीन नवजात हैं तो एक पल को सब हैरान हो गए। ऐसे में महिला की सामान्य डिलीवरी करवाना बेहद चुनौती का काम था, जिसे हमने सफलता पूर्वक किया।

महिला का तुरंत प्रसव कराया जाना भी जरूरी था। जिसके बाद उन्होंने प्रसव कराने का निर्णय लिया। निशा नौटियाल ने बताया कि महिला और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। हालांकि बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें फिलहाल देहरादून रेफर किया गया है। एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने से हर कोई हैरान है। नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह पहली बार हुआ है। सामान्य तौर पर मेडिकल साइंस के हिसाब से एक हजार में किसी एक महिला के एक साथ तीन बच्चे हो सकते हैं। अब आइवीएफ के जरिये तो हो जाते हैं, लेकिन सामान्य डिलीवरी में ऐसा कम होता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button