Uttar Pradesh

अनोखी शादी: बिना दूल्हे के दरवाजे पर पहुंची बारात तो बारातियों में आए युवक से करा दी दुल्हन की शादी

कोरोना महामारी के दौरान यूपी के कानपुर से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह शादी खबर काफी वायरल हो रही है। जहाँ दुल्हन को लेने गयी बारात में से दूल्हा गायब हो गया। जिसके बाद काफी हंगामा हो गया। लड़की पक्ष वालों ने बारात में आए बिचौलिए को पकड़ लिया। इसके बाद बिचौलिए ने भाई को दूल्हा बनाकर मंडप में बिठा दिया और शादी करा दी गई।

मामला कानपुर जिले के नर्वल रायपुर में रहने वाले एक परिवार ने बेटी की शादी पड़ोस के गांव पाल्हेपुर में तय की थी। बीती 13 मई को बारात आनी थी। बारात तो आई लेकिन बिना दूल्हे के। दुल्हन को जब दूल्हे के गायब होने की जानकारी हुई तो वह भी सन्ना रह गई। बाद में बेटी की बदनामी के डर से कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता और बिचौलिया को पकड़ लिया। इस पर बिचौलिया ने आगे आकर भाई से शादी कराने का प्रस्ताव रख दिया। बदनामी के डर से लड़की पक्ष ने आनन-फानन में बिचौलिए के भाई को दूल्हे की जगह मंडप में बिठा दिया। इसके बाद द्वारचार की रस्मे अदा की गईं। जयमाल की रस्म भी अदा की गई। सात फेर भी शुरू हो गए, लेकिन दूल्हे का कहीं कोई पता नहीं चल पाया।

Source

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button